एसिड अटैक मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को अपाचे बाइक सहित किया गिरफ्तार

उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा गठित स्पेशल टीम थाना कोच पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा कोच क्षेत्र में हुई कोरोसिव केमिकल अटैक की सनसनीखेज घटना में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त ऋषभ को घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जिसका पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा खुलासा किया गया।
उक्त खुलासे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 सितंबर को चंद्र प्रकाश सैनी ने कोच कोतवाली में एक तहरीर द्वारा सूचित किया कि लगभग 1 बजे दिन में मेरी लड़की प्लास्टिक के खिलौने पर बैठी थी। तभी अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों में से पीछे बैठे एक व्यक्ति द्वारा मेरी बेटी के ऊपर कोई घातक केमिकल फेंक कर भाग गए हैं। जिसके संबंध में थाना कोच में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके संबंध में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी में लगी स्पेशल टीम, थाना कोच पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एट अंडा रोड से 4 अक्टूबर को लगभग 11 बजे सफेद रंग के बिना नंबर की अपाचे गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में अभियुक्त ऋषभ उर्फ अमित यादव ने बताया कि 21 सितंबर को मैंने ही गौरव तथा चंद्रशेखर उर्फ चंदू के साथ इसी अपाचे मोटरसाइकिल से आकर कोच बाजार में खिलौने की दुकान पर बैठी आकांक्षा सैनी के ऊपर तेजाब फेंका था। और आज मैं अपाचे मोटरसाइकिल से चंद्रशेखर उर्फ चंदू तथा रोहित ने मुझसे कहा था कि मोबाइल घर पर रखकर झांसी में मिलो तथा झांसी के लिए मेन रोड पर मत आना वहीं पर बैठकर आगे के लिए प्लान तैयार करेंगे। क्योंकि पुलिस बड़ी जोर शोर से हम लोगों के पीछे पड़ी है इसलिए मैं आज उक्त घटना में प्रयोग इस सफेद अपाचे मोटर साइकिल से झांसी जा रहा था। तभी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।