कालपी पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

कालपी। कालपी कोतवाली पुलिस द्वारा बीती रात्रि ग्राम सरसेला व नगर के कागजीपुरा से दो वारंटी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा। जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लियें चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह के निर्देश पर बीती रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब ग्राम सरसेला से 8/20 एनडीपीएस के वारंटी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह को ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर टरननगंज चौकी इंचार्ज कमल प्रताप ने पुलिस बल के साथ 498ए, 323, 504, 506, 406 के वांरटी को नगर के मोहल्ला कागजीपुरा से गौरव अहिरवार पुत्र ग्यादीन अहिरवार को रात्रि 11 बजे के करीब उसे गिरफ्तार किया गया। पकडे़ गये दोनों आरोपियों को चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेज दिया गया।