देवरी में आयोजित श्रीराम महायज्ञ मे श्रीराम जन्म लीला का हुआ मंचन

जालौन (बृजेश उदैनिया)। देवरी में 11 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के तीसरे दिन ध्रुव प्रहलाद की कथा भागवत आचार्य द्वारा श्रोताओं को श्रवण कराई गई। तो वहीं रात्रि जागरण में प्रयाग नारायण गुरु एंड पार्टी द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। जिसे देख सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
देवरी में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन निर्भय दास जी महाराज महामंडलेश्वर दूधाधारी द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। 11 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के तीसरे दिन कथा व्यास द्वारा ध्रुव और प्रहलाद की कथा श्रवण कराई गई।यह आयोजन दूधाधारी महाराज का 328वां आयोजन है। जिसमें कथा व्यास पंडित रमा शास्त्री द्वारा श्रोताओं को कथा श्रवण कराई जा रही है। रात्रि जागरण में राम जन्म की लीला का मंचन पंडित प्रयाग नारायण दुबे उरगांव की टीम द्वारा किया जा रहा है।
रामलीला का मंचन गांव के अलावा आस-पड़ोस के 1 दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने पंडाल में बैठकर देखा। विशाल दर्शकों की भीड़ में राजा दशरथ का अभिनय कर रहे पं प्रयाग नारायण दुवे गुरु तथा हास्य कलाकार पंचम अलबेला की कला को लोगों ने जमकर सराहा। व्यास जी पंडित केशव पांडे की टीम ने भी दर्शकों को अपनी संगीत की धुन में मंत्रमुग्ध कर दिया। परीक्षित मिथिलेश कुमारी पत्नी लल्ला गुर्जर पूर्व प्रधान द्वारा पूजन अर्चन किया गया जिसमें मनोज गुर्जर रामलला राम अनुग्रह सिंह कैलाश बाबू वर्मा अमर सिंह परिहार राम प्रकाश वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।