विधायक ने सेवा योजना सहायता शिविर में बताई सरकार की योजनाएं

कोंच। सूबे की भाजपा सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण हो जाने पर सरकार की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु चलाए जा रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को खंड विकास कार्यालय कोंच एवं नदीगांव में एक दिवसीय सेवा योजना सहायता शिविर का आयोजन कोंच-माधोगढ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। लाभार्थियों के बीच विधायक ने प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों समेत स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत योजनाओं के तहत कराए गए कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कोरोना संकट काल में गरीब वर्ग के लोगों की हर स्तर पर सरकार द्वारा की गयी मदद के बारे में भी बताया। शिविर में करीब दर्जन भर लाभार्थियों का सेवा योजना के तहत पंजीकरण किया गया। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, बीडीओ शुभम बरनबाल, एडीओ विपिन गुप्ता, नरेश चंद्र दुबे, कुसुम निरंजन आदि ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन ग्राम विकास अधिकारी मनोज गौतम ने किया। वहीं नदीगांव खंड विकास कार्यालय में आयोजित शिविर में भी विधायक ने प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कामों के बारे में बताया। इस दौरान बीडीओ दीपक यादव उपस्थित रहे।