सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार : एसडीएम

आटा। पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को उपजिलाधिकारी कालपी की अध्यक्षता में आटा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान कस्बे के अलावा दर्जन भर गांवों के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने एवं शांतिमय ढंग से आगामी चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम कालपी कौशल कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। पंचायत चुनाव में धारा 144 लागू कर दी जाएगी। स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस निर्देश में यह भी कहा गया है कि शरारती तत्वों पर विशेष निगाह रखी जाए और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने पोस्टर एवं बैनर पर पाबंदी लगाते हुए कहा कि जिस किसी प्रत्याशी को पोस्टर आदि लगाना है उसे बकायदा आदेश लेना होगा। बैठक में सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी लोगों को आचार संहिता के पालन का निर्देश दिया और कहा कि अव्यवस्था करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में थानाध्यक्ष शिवगोपाल वर्मा ने बताया कि किसी भी दशा में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा गांवों में चुनाव को लेकर नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार की अगर अराजकता फैलती है तो उसके खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांवों में चुनाव सामग्री की फोटो व वीडियो ग्राफी भी करवाई जा रही है। साथ कि हर समय गांवों में चौकीदारों को निर्देश दिए गए है कि वह प्रतिदिन गांवों के माहौल की सूचना देते रहे।