नोडल अधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण कर ग्रामीण संग लगाई चौपाल

उरई। परिवहन आयुक्त उ प्र/नोडल अधिकारी जनपद जालौन धीरज शाहू अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमेें आनलाइन आवेदनों के निस्तारण की प्रगति देखी व नए निर्माणाधीन भवन का भी अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम राहिया में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी धीरज साहू ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के पहले दिन विकास भवन सभागार में कोरोना, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था एवं शासन द्वारा कानून व्यवस्था तथा विकास कार्यों से संबंधित निर्धारित सैंतीस बिंदुओं के साथ साथ उप्र सरकार के सफलता पूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सर्वप्रथम प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थी परक योजनाओं में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे साथ ही मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत जनपद में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को चिह्नित कर सम्मानित किया जाए। उन्होंने कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं आज दूसरे दिन नोडल अधिकारी ने एआरटीओ आफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आनलाइन आवेदनों के निस्तारण की स्थिति को देखा तथा आवेदनों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने नए निर्माणाधीन भवन का भी अवलोकन किया। इसके बाद वह ग्राम राहिया पहुंचे जहां उन्होंने जनचौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधे बात कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।