जिला जालौन में 5 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप

उरई। शुक्रवार को पूल टेस्टिंग के दौरान 5 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जनपद में एक बार फिर हड़कंप सा मच गया।
उक्त संबंध में जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लगातार पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जिनमें से चार व्यक्ति जनपद जालौन के तहसील कोच के मोहल्ला गांधी नगर से एवं एक व्यक्ति माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत कस्बा रामपुरा का निवासी है। इस प्रकार शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के आधार पर जनपद में 5 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 293383 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिसमें 3946 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 46 व्यक्तियों की मौत एवं 3891 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार जनपद में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9 है। जहां कोरोना के संक्रमण को खत्म होता देख जनपदवासी बेखौफ बेपरवाह होकर घूमने फिरने लगे थे तो वही कोविड के नियमों की अनदेखी कर जनपद में सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होने लगा। लेकिन शुक्रवार को जनपद जालौन में एक बार पुनः बढ़े कोरोना के मामले से यह साफ हो गया है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और हमे फिर से सचेत रहने की आवश्यकता है। हमे फिर उन्हीं नियमों व सावधानियों को अपनाना होगा अर्थात दो गज की दूरी यानी कि सोशल डिस्टेंस एवं मुँह में मॉस्क लगाना एवं अपने हाँथो को अच्छी तरह से धोना आदि।