मोहल्लावासियों ने ठेकेदार पर मानकों की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप, एसडीएम से की शिकायत

कोंच (पीडी रिछारिया)। कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर के बाशिंदों ने ब्लॉक कार्यालय के पीछे आम रास्ते में डलवाई जा रही इंटर लॉकिंग में ठेकेदार पर मानकों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है और उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
श्याम सुंदर, श्याम किशोर, रामेश्वर, राजेश, रामकुमार आदि ने शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ले में (मौजा बदनपुरा) आराजी नंबर 1521 के वह सभी मालिक हैं। उन्होंने 18 फीट चौड़े रास्ते पर आवासीय प्लॉट विक्रय किए थे। उक्त रास्ते पर नगर पालिका का एक ठेकेदार इंटर लॉकिंग का काम करवा रहा है जिसमें ठेकेदार मानकों की जमकर धज्जियां उड़ा रहा है। उन्होंने इस बाबत जब ठेकेदार से कहा तो वह हठधर्मिता दिखाते हुए लडाई झगड़े पर आमादा है। पीड़ितों ने एसडीएम को बताया कि संबंधित ठेकेदार अवैध खनन कर उनके खेत से मिट्टी उठा कर इंटर लॉकिंग के काम में प्रयुक्त कर रहा है। पीड़ितों ने मामले को लेकर एसडीएम से उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।