कृत्रिम उपकरण पाने के लिए दिव्यांगजन करें आवेदन – सिद्धू शिवहरे

उरई। केंद्र व् प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की परेशानी को देखते हुए कई प्रकार की योजनायें चलाई जा रही है। साथ ही समय-समय पर दिव्यांगों को सुविधानुसार कृत्रिम उपकरण भी वितरित किये जा रहे है। जो भी दिव्यांग कृत्रिम उपकरण पाने से वंचित रह गए हो वह अपने आवेदन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पुराना विकास भवन या फिर सदस्य एलएलसी कमेटी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जनपद जालौन के कार्यालय 1, अम्बेडकर मार्केट राजमार्ग आकर जमा कर सकते है। जिससे उन्हें उपकरण दिलाये जा सके। यह जानकारी एलएलसी कमेटी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सदस्य (भारत सरकार द्वारा नामित) सिद्धू शिवहरे ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पूर्व में दिव्यागो को कृत्रिम उपकरण कई वार वितरित हो चुके है। उन्होंने बताया कि पुनः विभाग द्वारा 19 मार्च को साँसद कार्यालय के पीछे कलेक्ट्रेट परिसर उरई में फिर से कृत्रिम उपकरणों का वितरण होना सुनिश्चित हुआ है। जो भी दिव्यांग जन पूर्व में उपकरण पाने से वंचित रह गए हो वह अपना आवेदन करके वितरण दिवस में विभाग द्वारा उपकरण पा सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए दिव्यांग जन विभाग से या उनके कार्यालय से फार्म प्राप्त कर आवेदन कर दे।