राजकीय मेडिकल कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन

उरई। 15 सितंबर दिन शुक्रवार को जनपद जालौन के उरई नगर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष-2023 बैच के लिए एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में एमबीबीएस के नए प्रथम बैच के छात्रों के लिए कॉलेज के ऑडिटोरियम में “वाइट कोर्ट सेरेमनी” एवं “चरक शपथ” ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश कुमार मौर्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शपथ ग्रहण कराई एवं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान एवं मरीज के प्रति दया का भाव रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन मां सरस्वती की पूजा के साथ डॉ० निकिता वर्मा सहायक आचार्य फिजियोलॉजी विभाग के द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ० प्रशांत निरंजन सीएमएस, डॉ० अरुण अहिरवार, डॉ० आलोक, डॉ० पार्थ सारथी, डॉ० छवि जायसवाल, डॉ० चरक सांगवान, डॉ० शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ० लता सचान, डॉ० ब्यूटी भगत एवं समस्त चिकित्सा शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।