एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

कालपी (ज्ञानेन्द्र मिश्रा) तहसील सभागार कालपी में उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में तथा पुलिस उपाधीक्षक डा0 देवेन्द्र पचौरी की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। कुल 40 शिकायती प्रार्थना पत्र आये किसी का मौके पर निस्तारण नही हो सका।
शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने पिछले तहसील दिवस की शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। जिसमें जिलाधिकारी ने अध्यक्षता की थी उस सम्पूर्ण समाधान दिवस आई हुई शिकायतों में एक दर्जन शिकायत लंबित पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की तथा लम्बित शीघ्र लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मोहल्ला सदर बाजार निवासिनी कमल कुमारी पत्नी स्वर्गीय हरीकृष्ण ने शिकायती पत्र देते हुये बताया कि मेरे पति की अभी ही मृत्यु हुई है मेरी आराजी दुकान पर मेरे पति के भाई एवं भतीजे दोनों मिलकर के अवैध रूप से दुकान में कब्जा कर लिया है। कब्जे को हटाए जाने की मांग की। वही ग्राम उरकरा कलां निवासी रामकिशन पुत्र लल्लू ने शिकायती पत्र देते हुये अवगत कराया कि मेरी आराजी जमीन पर विपक्षी लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं कब्जे को हटाए जाने की मांग की। नगर के कांशीराम कालौनी निवासिनी चंद्रप्रभा पत्नी विश्व प्रदीप ने शिकायती पत्र प्रस्तुत करके अवगत कराया कि विपक्षी मानसिक तथा उत्पीड़न करते हैं उपरोक्त विपक्षी गणों पर कार्रवाई करने की मांग की।ग्राम सरैनी निवासी मलुवा पुत्र रामनारायण ने शिकायती पत्र प्रस्तुत करके अवगत कराया की पुत्र उमाशंकर नाती बृजेश समेत दोनों ने आंख का ऑपरेशन के बहाने धोखाधड़ी से जमीन का दान पत्र के तहत जमीन का बैनामा करा लिया है उपरोक्त लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान तहसीलदार सुशील कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, आटा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, ईओ नगर पालिका वेद प्रकाश यादव, विद्युत उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज, जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति यादव, कदौरा, वन विभाग से संजय यादव, मंडी कालपी से आनंद कुमार गुप्ता, अवर अभियंता नगर पालिका बृजेन्द्र संखबार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।