उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

यातायात व्यवस्था के लिए मुसीबत बनते जा रहे मुख्य सड़क के अधूरे पड़े किनारे

बनी रहती है जाम की स्थिति

कालपी। मुख्य सड़क के अधूरे पड़े किनारे यातायात व्यवस्था के लिए मुसीबत बन गए हैं। किनारे वाहन खड़े हो जाने से जाम की स्थित बनी रही है जिससे जनता को परेशानी हो रही है।

विदित हो कई वर्षो से बदहाल पड़ी नगर के मुख्य बाजार की सड़क का निर्माण कुछ माह पहले 3 करोड़ 74 लाख रूपये की लागत से शुरू हुआ था जिसमे 7 मीटर चौड़ा सी सी रोड बनकर होली के पहले तैयार हो गया था। हालाकि अभी रोड के एक एक मीटर किनारे भी बनाये जाने है लेकिन निर्माण कम्पनी ने किनारे बनाना नही शुरू किया है जो अब जनता के लिए मुसीबत बन गया है आलम यह है कि बाजार आने जाने वाले वाहन चालको को मजबूरी में अपने वाहन रोड पर ही खड़े करने पड़ते हैं जिससे ज्यादातर समय जैम की स्थित बनी रहती है। दुकानदार विजय शुक्ला, सभासद तथा दुकानदार सुनील पटवा, चाँद मन्सूरी, रोहिणी शर्मा, हाफिज इरशाद के अनुसार जाम लगने से लोग वाहनो के साथ आने से कतराते है जिससे उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग से अतिशीघ्र सडक के किनारे बनाये जाने की मांग की है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता ब्रजेन्द्र शंखवार के अनुसार जनता को कुछ दिनों तक ही परेशानी है क्योंकि अभी सम्पर्क मार्गो को जोड़ने का काम चल रहा है शीघ्र ही सीसी रोड के किनारे इन्टरलाकिँग का काम भी शुरू हो जाएगा जिससे जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button