उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मुशायरा एवं कवि सम्मेलन किया गया आयोजन

उरईलोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत टाउन हॉल उरई स्थित मुक्ताकाशी मंच पर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें शहर के नामचीन कवियों व शायरों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत ग़ज़ल मुक्तकों से ज्यादा से ज्यादा मतदान का आवाहन किया

दिव्यांशु दिव्य ने पढ़ा शपथ लो कि मतदान करेंगे दिव्य हम, सिर्फ अपने देश के विकास के लिए, विमला जी ने पढ़ा अब भूलिए न अपना सभी फ़र्ज़ दोस्तो, मजबूत वतन के लिए मतदान कीजिये, शिखा गर्ग ने पढ़ा एक एक मत है क़ीमती ये जान लीजिए आप, पांच वर्ष तक फिर नहीं करे ह्रदय संताप, प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम ने पढ़ा ये है अधिकार जन जन का इसे लेकर निडर लेना, भले ही कष्ट कितना हो मगर मतदान कर देना, माया सिंह ने पढ़ा सौ प्रतिशत मतदान करेंगे मिल कर सब, हम सबका ही है प्यारा वतन, असरार अहमद मुक़री ने पढ़ा सीधा सच्चा सेवक चुन्ना जो आवे सब काम, पर्व है ऐसा आने वाला सारे डालो वोट, मशहूर शायर कशफ़ी ने पढ़ा अपना सम्मान क्यों नहीं करते, खुद पे अहसान क्यों नहीं करते, देश आवाज़ देता रहता है, आप मतदान क्यूँ नहीं करते, अध्यक्षता कर रहे यज्ञदत्त त्रिपाठी ने पढ़ा मतदाताओ भूल न जाना राजा हो तो मत देकर के अपने मन का राज्य बनाना, कवियों में मुख्य रूप से प्रियंका शर्मा, शिवा दीक्षित, सिद्धार्थ त्रिपाठी, श्रोमणि सोनी वीणा, अभिषेक श्रीवास्तव सरल, अनवार अहमद अनवर, फहीम बासौदवी, विमला तिवारी के अतिरिक्त शहर के नामचीन कवियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता यज्ञदत्त त्रिपाठी एवं संचालन शफीकुर्रहमान कशफी ने किया। कार्यक्रम में आदरणीय सिटी मजिस्ट्रेट, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला एवं शहर के गणमान्य नागरिक व बेसिक एवं माध्यमिक के शिक्षक आदि उपस्थित रहे। अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डी पी आर ओ सर ने सभी को शत प्रतिशत मतदान संबंधित शपथ दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.