कुटुम्ब न्यायालय में न्यायिक अधिकारी गणों के साथ समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

उरई (जालौन) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के मद्देनजर वैवाहिक पारिवारिक मामलों के निस्तारण हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में कुटुम्ब न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण के साथ समन्वय बैठक आज जिला दीवानी न्यायालय परिसर स्थित कुटुम्ब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश श्री अमित पाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन श्रीमती रेनू यादव ने बताया कि जनपद के पारिवारिक न्यायालयों में चल रहे वैवाहिक/दाम्पत्य और पारिवारिक मामलों को चिन्हित किया जाना है। प्रधान न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि जो दम्पति/पक्षकार कुटुम्ब न्यायालय में चल रहे विवादों में समझौता चाहते है, वे आगामी 12 मार्च 2022 के आयोजन से पहले भी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा स्वयं समझौता पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और उन्होंने अधिवक्ताओं से यह भी अपील की कि वह अपने-अपने वादकारियों को सुलह हेतु प्रेरित करें, जिससे आगामी 12 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वैवाहिक/पारिवारिक मामलों का निस्तारण हो सके। अपर कुटुम्ब न्यायाधीश श्रीमती अमृता शुक्ला ने अधिवक्ताओं से कहा कि वे पक्षकारों को लोक अदालत के लाभों से स्वयं भी अवगत कराते हुये उन्हें सुलह-समझौते के लिये प्रेरित करें।