नवीन गल्ला मंडी कोंच में किसान मेले का किया गया आयोजन

कोंच (पीडी रिछारिया)। परंपरागत कृषि विकास योजनांतर्गत नवीन गल्ला मंडी में जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यदायी संस्था ईश एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आयोजित इस मेले में रसायनिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए जैविक कृषि के फायदे गिनाए गए और किसानों को इसे अपनाने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही खेती-बाड़ी में लागत को कम करने व आय को दोगुना करने के बारे में भी बताया गया।
नवीन गल्ला मंडी में शनिवार को आयोजित किसान मेले में मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान अरुण गुर्जर, हमीर सिंह, भूपेंद्र राजावत तथा विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र से मंजुल पांडे, एसएमएस कोंच नीरज अग्रवाल, सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनेंद्र उपाध्याय, टीएसी नरेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि रहे। मंजुल पांडे ने किसानों को सलाह दी कि एक खेत में एक ही फसल बार बार न बोएं, उसे बदलते रहें जिससे नई फसल की पैदावार अच्छी मिलती है। उन्होंने यह भी सलाह दी कि जो किसान अच्छी खेती कर रहे हैं वे दूसरे किसानों को भी उपयोगी सलाह दें और किसान भी उनकी सलाह को मानकर अपनी खेती-बाड़ी को उन्नत करें। संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक रामजीवन मिश्रा ने किया। इस दौरान श्याम सिंह, मनीष शर्मा कैलिया, अनमोल कुशवाहा, पूरन सिंह, राजा रायकवार, मनोहर लाल पटेल, भारत सिंह, करण सिंह, सुरेश तिवारी, हरिओम, राम अग्रवाल, विनोद कुमार मिश्रा, नरेंद्र प्रताप सिंह, गुलाब सिंह, गोविंद सिंह, ब्रजकिशोर आदि किसान मौजूद रहे।