उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस

उरई। दिन शनिवार 26 जनवरी 2024 को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई जिला जालौन में राष्ट्रीय पर्व 75 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया तथा शासकीय समयानुसार सुबह 8:30 पर ध्वजारोहण प्रधानाचार्य डॉ० आर० के० मौर्य के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के बाद ऑडिटोरियम हॉल में माँ सरस्वती वन्दना उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० प्रशान्त निरंजन के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर में शहीदों को याद करते हुए संबोधित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच संचालन डॉ० छवि जायसवाल, सह-आचार्य बाल रोग विभाग द्वारा किया गया। इस चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत् एमबीबीएस के छात्र छात्राओं एवं नर्सिंग, पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसे कि उपस्थित संकाय सदस्यों एवं अन्य स्टाफ द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के मध्य में इस चिकित्सा महाविद्यालय के अन्तर्गत एनाटॉमी विभाग में विद्यार्थियों के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु अपनी देहदान करने वाले महादानी जनों का आगमन हुआ। जिनको प्रधानाचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा देहदान करने वाले संकल्पित मान्यवरों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के मध्योत्तर में प्रधानाचार्य द्वारा शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिये उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के अभिभाषण के साथ हुआ। 75 वें गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रधानाचार्य, डॉ० आर० के० मौर्य, उप-प्रधानाचार्य डॉ० आर० एन० कुशवाहा, वित्त नियन्त्रक श्री आबिद अली अंसारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० प्रशान्त निरंजन, डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ० विशाल अग्रवाल, डॉ० चरक सांगवान, डॉ० संजीव गुप्ता, डॉ० शैलेश वर्मा, डॉ० जितेन्द्र मिश्रा, डॉ० अनन्त सचान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button