उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

मतदाता जागरूकता हेतु हुआ अनोखा प्रयोग ! जिला प्रशासन ने आयोजित कराई मैराथन दौड़

उरई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम दौड़ रन फॉर वोट हाफ मैराथन को इंदिरा स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व की मजबूती के लिए सभी मतदाता अपना मत अवश्य दें। मैराथन दौड़ में सम्मिलित छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों से कहा कि बच्चे समाज के लिए संदेश वाहक होते हैं इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य है कि बच्चों द्वारा निकाली गई मैराथन दौड़ के माध्यम से समाज के प्रत्येक मतदाताओं तक संदेश पहुंचे ताकि सभी लोग आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें।

उन्होंने कहा कि बच्चे अपने पास पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों को भी जागरूक करें कि वह वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम, मतदान के दिन अपना वोट डालने अवश्य जाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें रंगोली चित्रकला मेहंदी प्रतियोगिता मतदीप उत्सव आदि प्रकार के कार्यक्रम कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है शतप्रतिशत मतदान कर सशक्त लोकतंत्र बनाना है। आने वाले समय में बहुत आवश्यकता है कि महिलाओं, दिव्यांगों व थर्ड जेंडर को जागरूक करें और बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे और सत प्रतिशत वोटिंग के लिए आगे आएंगे। रन फॉर वोट हाफ मैराथन दौड़ इंदिरा स्टेडियम से प्रारंभ होकर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पर समाप्त हुई इस मैराथन रेस में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 5 हजार छात्र-छात्राओं, आम नागरिक व धावकों ने प्रतिभा किया।

रन फॉर वोट मैराथन दौड़ के विजेता ओपन कैटेगरी में प्रथम विजेता सुरेंद्र सूबेदार को 21 हजार, द्वितीय विजेता रज्जन बाबू को 11 हजार, तृतीय विजेता अरविंद को 5,100, अंडर 18 में प्रथम विजेता कुलदीप को 5,100, द्वितीय विजेता समीर को 3,100, तृतीय विजेता सचिन को 2,100, वुमेन 18 प्लस में प्रथम विजेता छाया ठाकुर को 5,100, द्वितीय विजेता लाजो को 3,100, तृतीय विजेता उमा को 2,100, रुपए का पुरस्कार दिया गया।

इस रिटायर्ड आईएएस शत्रुघ्न सिंह, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, दिल्ली वर्ड पब्लिक स्कूल से सर्बिल सिंह, अश्वनी कुमार, त्रिदीव कुमार आदि सहित गणमान्य व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आम नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button