उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
गौशालाओं में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें : बीडीओ
बीडीओ दिनेश कुमार यादव ने सचिवों को गौशालाओं की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए कड़े निर्देश

कोंच (पीडी रिछारिया)। बीडीओ दिनेश कुमार यादव ने सचिवों को गौशालाओं की व्यवस्थाएं चौकस रखने के कड़े निर्देश दिए। विकास खंड कार्यालय में ब्लॉक क्षेत्र के सभी सचिवों के साथ उन्होंने बैठक की, कहा कि गौशालाओं में साफ सफाई, गौवंशों के लिए चारा भूसा और पानी की व्यवस्थाओं के साथ गौवंशों को जाड़े से बचाने के सभी संभव उपाय करें।
गौशालाओं के संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं मनरेगा में कार्यों में भी तेजी लाने के लिए निर्देश उन्होंने दिए हैं। अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भी उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान एडीओ पंचायत नरेश चंद्र दुवे, सचिव पवन तिवारी, वसीम खान, सूरज भान, हर्षित गुप्ता, पूनम राजपूत, नरेंद्र पटेल, कंप्यूटर आपरेटर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, जेई असद अहमद आदि मौजूद रहे।