अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा)। 12 वर्षीय दलित किशोरी के साथ दो दिन पूर्व छेड़खानी की घटना के मामले के आरोपी को सीओ के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार कर धारा 354 ए, 506 आईपीसी एवं 7/8 पास्को तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत जेल भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक नगर की राजेपुरा निवासी पीड़िता ने कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि मेरी दलित किशोरी पुत्री 17 जनवरी दिन बुधवार को दोपहर घर से खाना लेकर मेरे लिए आई थी जब मेरी पुत्री घर जा रही थी तो रास्ते में दमदमा निवासी अनस पुत्र अनवार ने दो अज्ञात साथियों ने मोबाइल नंबर मांगा पुत्री के न देने पर असली हरकतें करते हुए छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया उक्त घटना पर कालपी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर जांच सीओ कालपी को सौंपी गयी। सीओ देवेन्द्र पचौरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कालपी कामता प्रसाद को अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर आलमपुर चौराहे के समीप से दमदमा निवासी अनस पुत्र अनवार को गिरफ्तार कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button