उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर कर बेटी की रक्षा व उन्हें शिक्षित करने का लिया संकल्प

उरई। जिला प्रोबेशन अधिकारी जालौन डॉ० अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन के आदेशानुसार आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने हस्ताक्षर करते हुए बेटी की रक्षा व उन्हे शिक्षित करने का संकल्प लिया गया। सीएमओ डॉ० एन डी शर्मा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बालिकाओं को उचित शिक्षा प्रदान करें। बालिकाओं के शिक्षित होने से दो घर शिक्षित होंगे। मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने कहा कि बेटी है तो कल है। हम सभी को बेटा-बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए।

कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर ने 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ० अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी एवं महिला कल्याण विभाग से जेंडर स्पेशलिस्ट नीतू देवी, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर तथा सखी वन स्टाप सेंटर से केस वर्कर प्रवीणा यादव, स्टाफ नर्स अर्चना एवं चतुर्थ श्रेणी जितेंद्र आदि मौजूद रहे।