उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
सार्वजनिक स्थान पर गुटका थूकने से मना करने पर दबंगों ने की मारपीट

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) सार्वजनिक स्थान पर गुटका आदि थूकने से मना करने पर दबंगों ने गाली-गलौच कर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी। तावां निवासी प्रियांशु समाधिया ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कोच चौराहे पर तीन युवक रिजवान, फैजान, इमरान, सार्वजनिक स्थान पर गुटखा खाकर थूक रहे थे। जब उन्हें सार्वजनिक स्थान पर गुटका थूकने से मना किया। तो उक्त लोगों ने गाली गलौच शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर उक्त तीनों लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।