उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कालपी कोतवाली में शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

कालपी। कोतवाली के अतिथि गृह में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा व मकर संक्रान्ति पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

शुक्रवार को कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की तथा मनचलों को चेतावनी देते हुए कहा कि यमुना घाटों पर कोई भी अनैतिक वीडियो बनाता पकडा गया उसके विरुद्ध मोबाईल जब्त करने की कार्यवाही होगी। इसके अलावा 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर स्थापना के दौरान आपसी सौहार्द बनाये रखने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न डालने की अपील की तथा स्वच्छता को लेकर भी साफ सफाई रखने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ दीपक शर्मा, अमर सिंह चन्द्र, राजेन्द्र द्विवेदी, नमन अग्रवाल, राकेश पुरवार, अमित गुप्ता, श्रवण गुप्ता, कुलदीप यादव, जावेद प्रजापति आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button