स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर समाजसेवियों ने किया रक्तदान

उरई। आज ओम सेवा संस्थान ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस (युवा दिवस) और संस्थान के संस्थापक सुनील हिन्दुस्तानी के पिता जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल उरई में किया गया है।
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अशोक राठौर ने फीता काट कर किया और पिता जी की फोटो पर दीप प्रज्व्वलित किया। शिविर में सुनील हिन्दुस्तानी ने 30वी बार रक्तदान किया। उनके साथ भाजपा नेत्री गरिमा पाठक और ठाकुर यतेन्द्र प्रताप सिंह ने 17वी बार रक्तदान किया। शिविर में सुनील हिन्दुस्तानी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है और वह हमेशा इसके लिए अग्रसर रहेंगे, रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की क्रिया तेज होती है और हम किसी को जीवन दान देते है। इस दौरान शिविर में रेखा वर्मा, रंजना अग्रवाल, प्रभात तिवारी, रविन्द्र सेंगर, रेखा सेंगर, अनुराग श्रीवास्तव उर्फ़ दाऊ, शीशु ठाकुर, शैलेन्द्र हिन्दुस्तानी, अंशुमन सेंगर, अरविन्द राठौर, संजय राठौर, आकाश राठौर, रविन्द्र राजपूत, मंजू देवी, तरुण यादव, ब्रजपाल गुर्जर और गीता भारती, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।