विधानसभा क्षेत्र-219 से कांग्रेस पार्टी ने सिद्धार्थ दिवोलिया को बनाया अपना अधिकृत प्रत्याशी

उरई (जालौन) जनपद में विभिन्न राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रत्याशियों को लेकर अफवाहों के बादल छाए हुए हैं। जिनमें अभी तक समाजवादी पार्टी से जनपद की तीन विधानसभाओं में से केवल एक ही अधिकृत बनाया है जबकि अभी दो विधानसभाओं जिनमें उरई विधानसभा एवं कालपी विधानसभा में प्रत्याशियों को लेकर अभी भी भ्रम बना हुआ है। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने भी कालपी विधानसभा से अभी तक कोई प्रत्याशी नहीं बनाया। ऐसे ही कांग्रेस में भी था। लेकिन आज दिन रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से एक युवा नेता पर भरोसा जताते हुए उसे अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जहां युवाओं में एक तरफ खुशी का माहौल है तो वहीं कुछ ऐसे भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता है जो युवा चेहरे का नाम आते ही सकते में आ गए हैं। अगर देखा जाए तो सिद्धार्थ दिवोलिया का परिवार सदैव कांग्रेसी चेहरा बन कर रहा है। जिसमें से श्री राम कुमार दिवोलिया जनपद में जनप्रतिनिधि भी रहे हैं। स्वभाव से शांत एवं गंभीर देखने वाले युवा नेता सिद्धार्थ दिवोलिया जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष के रूप में आसीन है। स्वभाव से शान्त रहने वाले सिद्धार्थ व्यवहार कुशल एवं समाज में मजबूत पकड़ रखने वाले युवा नेता है। जिसको लेकर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें कोंच माधौगढ़ विधानसभा जैसी महत्वपूर्ण सीट के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की पार्टी का यह भरोसा कितना सार्थक होता है।