अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 31 दिसंबर को निकाली जाएगी अक्षत कलश यात्रा
अयोध्या से आया अक्षत भरा कलश, अक्षत बांटकर दिया जाएगा न्यौता

कोंच (पीडी रिछारिया)। अयोध्या धाम से पीले अक्षत से भरे जो कलश भेजे गए हैं उनकी कलश यात्रा 31 दिसंबर को कोंच नगर में निकाली जाएगी। इस भव्य कलश यात्रा में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को हिंदूवादी संगठनों के लोग सड़कों पर निकले और बाकायदा इसका अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है। इससे पूर्व शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निवर्तमान नगर कार्यवाह पवन झा के आवास पर एक बैठक में अक्षत कलशयात्रा की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
सदियों के संघर्ष और तमाम कानूनी अड़चनों के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अयोध्या में नव निर्मित मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाली रामलला की भव्य और दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश और विदेशों में रह रहे सनातन धर्मावलंबियों में हर्षोल्लास का माहौल अभी से नजर आने लगा है। नए साल में पहली जनवरी से ही हिंदूवादी संगठनों द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से वातावरण पूरी तरह से राममय होने वाला है। प्राण प्रतिष्ठा के इस पल के साक्षी बनने के लिए घर-घर अक्षत बांटकर अयोध्या धाम चलने का न्यौता भी दिया जा रहा है। अयोध्या से पीले अक्षत से भरे कलश आने पर शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों से जुड़े सदस्यों ने एक बैठक संघ के पूर्व नगर कार्यवाह पवन झा के गांधीनगर स्थित आवास पर आयोजित की।
बैठक में शामिल नगर कार्यवाह ऋषभ कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम से पीले अक्षत से भरे कलश भेजे गए हैं। पीले अक्षत को 1 से लेकर 15 जनवरी तक घर-घर बांटकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम से पीले अक्षत से भरे जो कलश भेजे गए हैं उनकी भव्य शोभा यात्रा 31 जनवरी को पूरे नगर में निकाली जाएगी। शोभा यात्रा सुबह ठीक 11 बजे रामकुंड से आरंभ की जाएगी और महंत नगर स्थित महंत जी के बगीचे पर समाप्त होगी। इसके अलावा नगर के मंदिरों व अन्य प्रमुख स्थलों पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारियां को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रहीं हैं।
बैठक में विहिप जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य, नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप, विविध श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, विकास पटेल धनौरा महेंद्र चंदेरिया, निखिल सोनी, अर्पित वाजपेयी, आशीष पटसारिया, रामजी गुप्ता, बसंत अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, संजीव गर्ग, अनिल पटेल, नरेंद्र विश्वकर्मा, विनय बुहारे, हरी सिंह राठौर, संजीव सोनी, दिलीप अग्रवाल, हनी अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।