गौ-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पर व्यापारियों ने कोतवाल को किया सम्मानित

कोंच (पीडी रिछारिया) गौ तस्करों के खिलाफ पिछले दिनों पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई को लेकर बुधवार को कस्बे के व्यापारियों ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई और सागर चौकी इंचार्ज को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खास बात यह है व्यापारियों में तमाम अल्पसंख्यक समुदाय से भी थे। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में जहां खौफ पैदा होगा वहीं अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
पिछले दिनों जुझारपुरा गांव की गौशाला से मवेशियों की चोरी कर उनकी तस्करी करने वाले दो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी जिसमें गौतस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी लेकिन जबावी कार्रवाई में पुलिस ने दो गौतस्करों के पैरों में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के इस गुडवर्क पर कस्बे के व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को सम्मानित किया है। गौरतलब है कि कभी गौवंश वध के लिए कुख्यात रहे कोंच में हालांकि स्लॉटर हाउस पिछले ढाई दशक से बंद है लेकिन चोरी छिपे गायों की तस्करी और गौवध की घटनाएं सामने आती रहती हैं जिसे लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
पिछले दिनों जिले के पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा ने गौतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस और एसओजी को लगाया था जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी और मुठभेड़ में दो गौतस्करों के पैरों में गोली लगी थी। उनके कब्जे से चार गौवंश भी एक लोडर में लदे बरामद हुए थे। इस गुडवर्क के लिए बुधवार को कस्बे के तमाम व्यापारियों ने कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, एसएसआई उदय प्रताप सिंह, सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। व्यापारियों में गहोई समाज के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुप्ता राजू, वरिष्ठ गल्ला व्यापारी राजकुमार निरंजन छुन्ना धनौरा, अरविंद मिश्रा, यासीन राईन, अखिलेश चचौंदिया, बुद्धि अग्रवाल, वाकिर सुनार, इस्लाम मंसूरी, अनवार फर्नीचर, शाहिद हाफिज आदि मौजूद रहे।