एमएलसी चुनाव को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री ने ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों सहित सभासदों के साथ की बैठक

कोंच (पीडी रिछारिया) विधान सभा चुनाव निपट जाने और सूबे में सरकार गठन के बाद भाजपाइयों ने पूरा फोकस एमएलसी चुनाव पर केंद्रित कर दिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने एमएलसी चुनाव को लेकर नदीगांव के फूलबाग में ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रमा आरपी निरंजन को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
झांसी जालौन ललितपुर से भारतीय जनता पार्टी ने रमा आरपी निरंजन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार को अभिमन्यु सिंह डिंपल ने अपने फूलबाग मैदान में ग्राम प्रधान और बीडीसी सहित सभासदों के साथ बैठक की। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा भी इस बैठक में खासतौर पर मौजूद रहे। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और सभासदों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार आई है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्य व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचा है। जिसके चलते प्रदेश के लोगों ने दोबारा से भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए पार्टी को प्रदेश में प्रचंड बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होना है। सब लोगों को मिलकर पार्टी की प्रत्याशी रमा आरपी निरंजन जी भारी वोटों से विजय बनाना है। प्रत्याशी रमा आरपी निरंजन ने कहा क्षेत्र का विकास निष्पक्ष रूप से करेंगे। बैठक का संचालन ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह परिहार ने किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष त्रय उदय सिंह पिंडारी, ब्रजभूषण सिंह मुन्नू, उदयान पालीवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र निरंजन, महेश पतराही, अनुरुद्ध सिंह परिहार, ठाकुर परमाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, शिवम गुर्जर बंगरा, नीतू डीहा, सचिन गुर्जर जुझारपुरा, अनूप, अरुण गुर्जर, अवनीत गुर्जर कुदरा, राघव गुर्जर भगवंतपुरा मौजूद रहे।