सीओ की अध्यक्षता में दुकानदारों व व्यापारियों की बैठक हुई सम्पन्न

कोंच/जालौन। नगर कस्बों को अतिक्रमण से निजात दिलाने के साथ साथ व्यवसायियों से अच्छे संबंध बनाकर रखने और उनकी दिक्कतें जानने के लिए शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस प्रशासन में बैठे अधिकारी हर महीने के पहले हफ्ते में व्यापारियों और दुकानदारों के साथ संवाद स्थापित करेंगे। इसी तारतम्य में रविवार देर शाम कोतवाली में आहूत बैठक में सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने कहा, नगर अपना है और इसकी सुंदरता बनाए रखने तथा आवागमन में व्यवधान उत्पन्न न हो इसकी जिम्मेदारी सभी की है। हम और आप मिलजुल कर नगर की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने की कोशिश करेंगे।
सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की अध्यक्षता में रविवार देर शाम कोतवाली परिसर में नगर के दुकानदारों व व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। सीओ ने कहा, नगर के मुख्य राजमार्ग से लेकर अन्य सड़कों गलियों और बाजारों में बेतहाशा अतिक्रमण पसरा है जिससे आम आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है। दुकानदारों की मानसिकता का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुकान के आगे आम रास्ते और पटरी पर तमाम व्यापारी व दुकानदारों ने अतिक्रमण फैलाया हुआ है, उसके आगे ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है।
इसके अलावा बाजारों में सड़क पर कहीं किनारे पर तो कहीं बीच रास्ते में जहां मर्जी हुई वहां अपनी बाइकें बेतरतीब खड़ी कर लेते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने नगर के सक्षम दुकानदारों व व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी आह्वान किया। जब सीओ ने लोगों की दिक्कतें जानने की कोशिश की तो राजेंद्र कुमार अग्रवाल वेदी व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय लोहिया ने रेलवे की टिकट खिड़की पर रिजर्वेशन में भ्रष्टाचार की शिकायत की। इस समस्या को सीओ ने नोट किया और इसे पुलिस कप्तान के संज्ञान में डालने की बात कही ताकि डीएम के माध्यम से यह शिकायत डीआरएम तक पहुंच सके।
इस दौरान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसएसआई लाल बहादुर यादव, दरोगा संजय सिंह पाल, सर्वेश कुमार सिंह, खेमचंद्र, प्रभंजन गर्ग, संजीव कुमार गर्ग, सभासद विनोद सोनी, नरेंद्र विश्वकर्मा, अजय रावत, संजय लोहिया, राजेंद्र कुमार अग्रवाल वेदी, लला देवगांव वाले, मनीष नगरिया, मनीष चौधरी, राजीव विश्वकर्मा, छोटू दादी, रामजी गुप्ता, बसंत अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुमित अग्रवाल सहित नगर के आधा सैकड़ा दुकानदार व व्यापारी मौजूद रहे।