एडीएम पूनम निगम ने विद्युत कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

उरई/जालौन। सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विद्युत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्युत संबंधित शिकायतों को रजिस्टर में अंकन कर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराये और यह भी सुनिश्चित करें शिकायत का निस्तारण समय अवधि में निस्तारित हो। उन्होंने विद्युत समस्या को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया साथ ही इस कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिससे किसी भी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित हो, उस क्षेत्र के व्यक्ति कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन कर समस्या से अवगत करा सकते हैं, जिससे विद्युत संबंधी शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा सके। कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 05162257090 व 7307564677 है उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को बिजली समस्या को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जनपद वासियों को हर हाल में विद्युत की सप्लाई मिलती रहेगी। अपर जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान आटा के निवासी सिद्धार्थ द्वारा कंट्रोल रूम नंबर पर अवगत कराया कि लाइट की समस्या का समाधान कर दिया गया।