जिला मिशन कोऑर्डिनेटर द्वारा बालिकाओं को किया गया जागरूक

उरई/जालौन। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत दिन गुरुवार 21 दिसम्बर 2023 जनपद जालौन में जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग से हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर द्वारा मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत जनपद जालौन के उरई शहर में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज मोहल्ला बघौरा में बालिकाओं को जागरूक किया गया।
जिला मिशन कोऑर्डिनेटर द्वारा बालिकाओं को अधिकारों के बारे में तथा स्वावलंबन कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को विस्तार से बताया गया जैसे कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री सामान्य बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन सभी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आवेदन सरकार ने ऑनलाइन किए है जिन्हे जनसेवा केंद्र पर जाकर पात्रता अनुसार अवश्य भरें। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य/ कोविड का आवेदन फार्म कलेक्ट्रेट उरई में स्थित कमरा नंबर 26 प्रोबेशन कार्यालय से प्राप्त करें।
सखी वन स्टॉप सेंटर के विषय में जेंडर विशेषज्ञ नीतू देवी द्वारा छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर, स्पॉन्सर शिप योजना के बारे में व दी। गुड टच एवं बेड टच के बारे में भी बालिकाओं को बताया गया। हयात कराटे क्लब उरई से सुजात हुसैन एवं रूबीना द्वारा बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित सभी इमरजेंसी नंबर के बारे में भी बताया गया, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन नंबर एवं छात्राओं को साइबर अपराध एवं बालिकाओं को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया एवं बताया गया को बेटियां सुरक्षा कैसे कर सकती है। छात्राओं द्वारा गीत गायन एवं स्वागत गीत गाए गए। इसके पश्चात अध्यापिकाओं एवं छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सपथ दिलाई गई। कालेज के प्रधानाचार्य मनोज एवं अध्यापिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रही।