बच्चों के अधिकारों आदि को लेकर जालौन ब्लॉक में आयोजित होगा एक दिवसीय जागरूकता शिविर : डॉ० अमरेन्द्र

उरई/जालौन। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ० अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन ने बताया कि सदस्य सचिव राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के पत्र दिनांक 01.12.2023 के द्वारा बच्चों के अधिकारों एवं संरक्षण से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण तथा बाल अधिकार से सम्बन्धित कानूनों की जागरूकता कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग भारत सरकार के सदस्यों द्वारा दिनांक 19.12.2023 को आकांक्षी ब्लॉक जालौन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त एक दिवसीय शिविर में सड़क पर रहने वाले बच्चे, स्कूलों, बाल देख भाल संस्थानों, बाल गृहीं, छात्रावासों या किसी अन्य स्थान जहां बच्चे शिक्षा/प्रशिक्षण लेते हैं या रहते है, आदि सभी वर्गों के बच्चे खण्डपीठ / सदस्यों के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं। शिकायतें निम्नलिखित क्षेत्र से सम्बन्धित हो सकती है बाल श्रमिकों को घरेलू श्रमिक के रूप में खतरनाक व्यवसाय में संलग्न करना, बकाया मुआवजा का भुगतान न करना, बच्चों द्वारा सड़क पर सामान बेचना, एसिड अटैक से सम्बन्धित मामला, माता-पिता या अभिभावक के साथ सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों के सम्बन्ध में, पुलिस द्वारा बच्चों को पीटने, लापरवाही के सम्बन्ध में, अवैध गोद लेना, बच्चे के विरूद्ध हिंसा, अपहरण या बेचना, इलेक्ट्रानिक या सोशल या प्रिंट मीडिया में बाल अधिकारों का उल्लंघन से जुड़े मामले, इंकार या स्कूल में शारीरिक दंड, शोषण के मामले, स्कूल में प्रवेश से गैर एनसीईआरटी/ गैर एससीईआरटी पुस्तको सम्बन्धी मामले, यौन शोषण/चिकित्सकीय लापरवाही, मादक द्रव्य या नशीली दवाओं के दुरूपयोग से सम्बन्धित मामलो में आयोग से आये प्रतिनिधियों से बच्चो या उनके अभिभावक या कोई भद्र नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।