“फार्म – 6” भरकर अपना “नाम” मतदाता पंजीकरण केन्द्रों या जिला निर्वाचन कार्यालय में दर्ज करायें : संजय कुमार

उरई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर मतदाता सूचियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसम्बर 2023 तक ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी हो और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। वह अपने नाम फार्म-6 भरकर अपने मतदेय स्थल के बीएलओ० एवं संबंधित तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते है।
आयोग द्वारा निर्धारित पंचम एवं षष्टम विशेष अभियान तिथियों में विशेष अभियान की तिथि 2.12. 2023 (शनिवार) एवं 3.12.2023 (रविवार) नियत की गयी है। अतः समस्त अर्ह मतदाताओं से विनम्र अपील है कि उक्त तिथि को अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु फार्म-6, अपमार्जन हेतु फार्म-7 तथा प्रविष्ट में त्रुटि को संशोधन कराने हेतु फार्म-8 भरकर बीएलओ एवं उक्त नियत स्थानों पर पर जमा कर सकते है।