उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

ग्राम अंडा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

कोंच/जालौनतहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा में दिन शनिवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा की सरकार है फिर भी प्रदेश में विकास कार्य अवरुद्ध पडे हुए हैं यह सरकार झूठे वादों की सरकार है क्योंकि भाजपा ने 6 वर्ष पूर्व कहा था कि देश की जीडीपी दर को दोगुना करके दिखाएंगें।लेकिन दोगुना की बजाये जीडीपी दर 14 प्रतिशत से हटकर आधी 7 प्रतिशत पर आ गयी। और सरकार कहती है कि कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा हुआ है। जब मै ग्राम अंडा के आया तो देखा कि गाँवों में सड़कें नहीं है साथ ही रास्ते के अगल बगल नालियां बह रहीं थी। जब मैने ग्रामीणों से बिजली पानी के बारे में पूंछा तो उन्होंने बताया कि गांव में कभी कभी लाइट एक एक हफ्ते तक नहीं आती है और आये दिन बिजली का रोना बना रहता है। उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उपरोक्त विषय में कहा कि जब हमारी दिल्ली की सरकार मुफ्त में बिजली पानी 24 घंटे दे सकती है तो प्रदेश की सरकार क्यों नहीं दे रही। वहीं दिल्ली में मुहल्ला क्लीनिक खोलकर सरकार ने गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई है लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार के कार्यकाल में जिला चिकित्सालयों का बुरा हाल है क्योंकि पिछले महीने मैने जिला जालौन में चिकित्सालय उरई का भ्रमण किया था। जहां पर अव्यवस्थाओं का बोल बाला है। इस दौरान माधौगढ़ विधान सभा अध्यक्ष राम किशोर खरे जिलाध्यक्ष दीन दयाल काका कार्यक्रम आयोजक विक्रम सिंह चतुर्भुज अग्रवाल श्रीराम दुबे भाई जी परिहार मोहन सोनी सौरभ पटेल सुरेश भइया जी हरीराम माया अरविंद यादव आनंद बाबूजी श्यामजी नामदेव सहित सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button