जिलाधिकारी एवं विधायकों ने नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

उरई। गुरुवार को जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में मिशन रोजगार के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा तृतीय चरण में प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिए गए। जनपद में नव चयनित एक प्रवक्ता एवं 13 सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र एनआईसी उरई में कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, उरई सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा एवं कोंच-माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन एवं जिला अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीआरडीए एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल द्वारा नियुक्ति पत्र दिए। नियुक्ति पत्र लेने वालों में राजीव लोहिया को प्रवक्ता के पद का नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा सहायक अध्यापकों में माधुरी देवी, शैलेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार पालीवाल, अनीता, सुनीता वर्मा, रोमिल गुप्ता, ज्योत्सना, गीता बेलदार, सुरेंद्र कुमार, ऋषि कुमार द्विवेदी, श्रीराम, नीरज कुमार एवं सत्यपाल को नियुक्ति पत्र दिया गया। माननीय विधायक गणों द्वारा नवनियुक्त प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत प्रसाद पटेल ने उपस्थित सभी का सहृदय आभार व्यक्त किया।