समाजवादी पार्टी विधानसभा उरई की 45 सदस्यीय कार्यकारिणी हुई घोषित
9 उपाध्यक्ष, 23 सचिव, 10 सदस्य हुए नामित

उरई। समाजवादी पार्टी जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के अनुमोदन पर विधानसभा अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव ने पार्टी कार्यालय उरई में 45 सदस्यीय विधानसभा उरई की कार्यकारिणी की घोषणा की। वहीं नव नामित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव ने बताया कि विधानसभा उरई में उपाध्यक्ष पदों पर तारिक अनवर रहमानी, शिवराम राजपूत, शबी उद्दीन, देवेंद्र कठेरिया, धर्मेश शर्मा, प्रमोद सविता, राकेश यादव, राजू यादव, गजेंद्र निरंजन को नामित किया गया है। वही सुरेंद्र राजपूत को महासचिव, रविंद्र श्रीवास्तव सोनू को कोषाध्यक्ष, अनिल यादव को मीडिया प्रभारी नामित किया गया है। सचिव पद पर महेश कठेरिया, डॉ० आईपी सिंह, बबलू यादव, रशीद बाबा मंसूरी, मृदुल दीक्षित, राम अनुग्रह गुर्जर, टिंकू, महावीर कठेरिया, छत्रपाल, अमित अहिरवार, अनूप वाल्मीकि, राधा चरण निरंजन, राम प्रताप सिंह गुर्जर, पान सिंह पाल, मंगल सिंह राजपूत, वीर सिंह कुशवाहा, सलीम कुरैशी, नरेंद्र वर्मा, रमाकांत निरंजन, अतुल पांडे, विजय दोहरे, कल्लू कुशवाहा, बृजेंद्र परिहार को सचिव नामित किया गया है।
वही सदस्य पद पर पंकज याज्ञिक, महिपाल यादव, शशिकांत राजपूत, शिवम विश्वकर्मा, माधव पाल, प्रवेश वर्मा, कम्बोद पांचाल, राम अनुग्रह गुर्जर, प्रदीप यादव, मुस्ताक आदि को नामित किया गया है। इस मौके पर जिला महासचिव जमालुद्दीन, उपाध्यक्ष ज्ञानू निरंजन, प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, सचिव भानु राजपूत, जीनू कोरी,शनि यादव, तारिक अनवर, रहमानी, शबी उद्दीन, प्रिंस कुशवाहा, सुरेंद्र बरदर, इसरार खान, कपिल गुमावली, गजेंद्र पटेल, रशीद बाबा, शिवराम राजपूत, प्रताप यादव, आईपी सिंह प्रजापति, राजेंद्र परिहार पुर, राधाचरण पटेल खदानी, राकेश यादव, इशरार अहमद, नरेंद्र वर्मा, अनूप वाल्मीकि , प्रमोद सविता, विनोद श्रीवास, लल्ला यादव, मिलन यादव, चंद्रपाल यादव, टिंकू यादव, देवेंद्र यादव, रवींद्र श्रीवास्तव, अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।