उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

संस्कार भारती द्वारा श्री राधा कृष्ण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने हुनर का किया प्रदर्शन

उरईसंस्कार भारती जालौन के तत्वावधान में सिटी सेंटर स्टेशन रोड उरई में श्री राधा कृष्ण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री शंभू दयाल जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रानू ने ध्येय गीत और कर्णिका और आरुषि ने गणेश स्तुति पर मनमोहन प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में विगत माह आयोजित की गई मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई एवं श्री बीएमटी इंटर कालेज आटा की बालिकाओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में झांकी सजाओं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। महोत्सव में 20 प्रस्तुतियों को सम्मिलित किया जिसमें प्रतिभागियों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभागार को मनमोहन बना दिया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ० एसपी बुधौलिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। स्वरा, वैष्णवी, राधिका, नैन्सी ने राई नृत्य पर प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति गुप्ता ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। श्रीमती संध्या पुरवार त्रिशांकी तिवारी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। जिलाध्यक्ष रसना तिवारी ने संस्कार भारती की विधिवत जानकारी दी एवं मंत्री अमृता सक्सेना ने आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में डॉ हरी मोहन पुरवार, श्री मेवालाल गुप्ता, विवेकशील, डॉ सविता सिन्दूर, दक्षा गुप्ता,नरेश तरसौलिया, राम प्रकाश चौरसिया, राम कुमार कनकने, सुधाकर गौतम श्रीमती संध्या पुरवार, उषा निरंजन, अनिल पुरवार, अश्विनी पुरवार, ज्ञानेन्द्र कुमार, रीना श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा श्री राम गोपाल त्रिपाठी, कीर्ति दीक्षित पायल के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम संचालन सचिन पाण्डेय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button