नहर निरीक्षण गृह की बाउंड्री हुई ध्वस्त, लोगों ने किए घरों के दरवाजे
विभागीय अधिकारी बाउंड्री निर्माण से पहले सीमांकन हेतु दे चुके हैं पत्र

कोंच। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कोंच स्थित राजकीय निरीक्षण गृह के चारों ओर की बाउंड्रीवाल आसपास रहने वाले लोगों द्वारा तोड़ दिए जाने और फिर घरों के दरवाजे कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों ने बीते करीब दो माह पूर्व 28 जुलाई को एसडीएम कोंच को पत्र लिखा था।
एसडीएम ने 1 अगस्त को तहसीलदार को राजस्व टीम गठित कर सीमांकन किए जाने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक सीमांकन कार्य नहीं हो सका है जिससे विभागीय अधिकारी परेशान नजर आ रहे हैं। बेतवा नहर प्रखंड प्रथम, उरई के सहायक अभियंता प्रथम द्वारा एसडीएम को लिखे गए उक्त पत्र में कहा गया था कि राजकीय नहर निरीक्षण गृह की बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। उक्त कार्य से संबंधित निविदाएं खोली जा चुकी हैं। बीती 26 जुलाई को अधिशासी अभियंता ने निरीक्षण करते हुए पाया था कि बाउंड्रीवाल निर्माण से पूर्व जगह का सीमांकन किया जाना आवश्यक है क्योंकि तमाम प्राइवेट लोगों ने अपने घरों के दरवाजे अवैध रूप से परिसर में कर लिए हैं।