आयुष्मान भवः साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ 17 से : सीएमओ

उरई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन डी शर्मा ने आयुष्मान भवः साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला के सम्बंध में बताया कि भारत सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ 17 सितम्बर 2023 से किया जा रहा है।
इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक रविवार को सभी 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 6 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्रत्येक शनिवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर उपकेन्द्रों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित मेलों में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय सेवायें प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डकोर में मेले का शुभारंभ सदर विधायक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में मेले का शुभारंभ माधौगढ़ विधायक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन में मेले का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में मेले का शुभारंभ विधायक कालपी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगढ़ में मेले का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पालिका माधौगढ़/स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में मेले का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पालिका रामपुरा/स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा में मेले का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पालिका कदौरा/स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नदीगांव में मेले का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पालिका नदीगांव/स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित मेलो में सभी प्रकार की निःशुल्क चिकित्सीय जांचे, सेवाएं एवं चिकित्सको द्वारा उपचार की सेवाएं प्रदान की जाएगी।