फार्मेसी के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

कोंच। नगर में महेशपुरा रोड पर स्थित सेठ बद्री प्रसाद स्मृति डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी बी-फार्मा अंतिम वर्ष की परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को कॉलेज सभागार में आयोजित किए गए कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका और कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया, तदुपरांत उन्होंने अच्छे अंकों के साथ बी-फार्मा अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों शिवांगी कुशवाहा, प्रिया गुप्ता, शिवम खरे, प्रखर गुप्ता सहित अन्य विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आशुतोष हूंका ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने आसपास के लोगों को शिक्षित बनने के लिए प्रेरित करते रहें। कोऑर्डिनेटर कन्हैया व विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की अच्छी सेवा कर अपने क्षेत्र का नाम आगे बढ़ाएं। इस मौके पर सत्य प्रताप, विनीत कटारे, सौम्या सचान, अंजनी निषाद, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, डॉ. सरताज खान, धर्मेंद्र कुमार, राघवेंद्र पटेल, प्रदीप कुमार, रूबी पटेल, ऋषभ, दिनेश बाबू, कदीम सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, राजकुमार, संदीप आदि मौजूद रहे।