सरदार गौस पाक का उर्स आज (7 नवम्बर दिन सोमवार को) सभी तैयारियाँ हुई पूरी

उरई/जालौन। शहर के मुहल्ला तिलकनगर स्थित बलियों के सरदार सुलताने औलिया हजरत गौस पाक अब्दुल कादिर जिलानी (बड़े पीर रह अलैह) का उर्स मुबारक आज दिन रविवार को मनाया जायेगा। जिसकी कमेटी के लोगों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
उर्स गौसे पाक मेला कमेटी के संरक्षक समाजसेवी यूसुफ अंसारी एवं शफीकुर्रहमान कश्फी ने मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष लगने वाले मेले में दरगाह पर दूर दूर से अपनी मन्नतें मांगने के लोग आते है। जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होते है तथा दरगाह पर पहुंच कर प्रसाद चढ़ाते है। उन्होंने बताया कि मेले में तरह-तरह की दुकानें सजाई गयी है।
उन्होंने बताया कि मेले में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक रहती है। मेला संरक्षक यूसुफ अंसारी ने बताया कि दरगाह पर आने वाले जायरीनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर कमेटी के लोगों द्वारा जायजा लिया गया। बताते चले कि तिलकनगर मजार पर शदियों से लोग मन्नतें मांगने आते है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सलाम चाचा, दरगाह के मुजाविर इततियाज शाह, मुस्तकीम अंसारी, हाजी कयूम खां, मोहम्मद रियाज आदि मौजूद रहे।