पहाड़गांव उपचुनाव में सपा प्रत्याशी रंजना देवी ने किया नामांकन

उरई। जनपद की जिला पंचायत सदस्य अनुसूचित जाति आरक्षित सीट पहाड़गांव उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने रंजना देवी अहिरवार पत्नी अमित सागर पुत्रवधू बृजमोहन सिंह और बबलू नरछा को प्रत्याशी बनाया है।
मंगलवार को नामांकन के दिन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता राज्यपाल रिजॉर्ट में एकत्रित हुए और वहीं से सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, दीपराज यादव जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर कर पहुंचें। जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर और पार्टी नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर सपा प्रत्याशी रंजना देवी चांदनी का नामांकन कराया। नामांकन के दौरान प्रमुख रूप से दीपराज गुर्जर, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री श्री रामपाल, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, शबीउददीन, जमालुद्दीन, समर सिंह चौहान, ज्ञानू निरंजन, महेश चंद्र विश्वकर्मा, जीवन प्रताप, महिला सभा जिला अध्यक्ष कुसुमलता, त्रिवेणी प्रजापति, सरोज, महजवी, राजकुमारी शाहीन, एकता, प्रेम कुमारी शिव कुमारी, भगवती देवी, संतोषी मीरा सहित सैकड़ों पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।