पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कुसुमलता सक्सेना से की मुलाकात
बीमारी के चलते महिला जिलाध्यक्ष कुसुमलता सक्सेना के पति का हुआ था निधन

उरई। 21 जुलाई दिन शुक्रवार को जनपद जालौन के उरई नगर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह यादव की शोक सभा के कार्यक्रम में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शोक सभा के पश्चात जनपद जालौन उरई में चुर्खी रोड पर स्थित समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता सक्सेना के आवास पर पहुंचे।
आपको बता दें हाल ही में बीमारी के चलते उनके पति स्वर्गीय श्री दिलीप सक्सेना का निधन हो गया था। जिसके चलते हैं स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह यादव की शोक सभा के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला जिला अध्यक्ष कुसुम लता सक्सेना के आवास पर जाना हुआ। जहां उनके परिजनों के साथ मुलाकात की एवं उनके पति स्वर्गीय दिलीप सक्सेना की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दुखी परिवार को सांत्वना दी और कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ है और जहां भी हमारी आवश्यकता होगी हम आपके साथ सदैव मौजूद रहेंगे। तत्पश्चात महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता सक्सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं जिला संगठन का आभार व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिल बड़ा है और वह अपने कार्यकर्ताओं का कभी भी मनोबल कम नहीं होने देते। इस दौरान जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी वेद प्रकाश यादव सहित तमाम सपाई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।