तोड़ा मकान, निकली तिजोरी, ले गई पुलिस, तहसील में हुई जमा

कालपी। पुराने मकान की तुड़ाई के दौरान तिजोरी निकली तो मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर तहसील में जमा करा दिया है। तिजोरी के भीतर आखिर क्या है तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है।
सूत्रों की मानें तो नगर के प्रसिद्ध गब्ददे का हलुआ के बनाने वाले तथा गब्ददे टेंट हाउस के संचालक कल्लू पोरवाल ने नगर के मोहल्ला बड़ा बाजार स्थित हरी बाथम का पुराना मकान खरीदा है जो काफी जीर्ण शीर्ण हालत में है। शनिवार को कल्लू पोरवाल जेसीबी के माध्यम से उक्त मकान को तुड़वा रहे थे इसी दौरान मकान की दीवार से भारी भरकम तिजोरी निकल पड़ी जिसकी जानकारी मोहल्ला वासियो को हुई तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए और कयासबाजी शुरू कर दी इसी दौरान मामले की सूचना पाकर पहुंची कालपी कोतवाली पुलिस ने मकान से निकली तिजोरी को कब्जे में लेकर उसे तहसील के मालखाने में जमा करा दिया गया है। मकान मालिक के अनुसार यह तिजोरी उनके पुरखों द्वारा दीवार में लगाई गयी थी लेकिन अब यह उपयोग में नहीं है जिसमे किसी भी प्रकार की कीमती धातु होने की सम्भावना नही है। पुलिस प्रशासन ने ऑफिस की जोड़ी को तहसील कालपी में जमा करा दिया है तहसील प्रशासन द्वारा उक्त जोड़ी को जिले की ट्रेजरी के लिए भेजे जाने की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।