डीवीसी चौराहे पर युवा काँग्रेसियों ने मणिपुर सरकार के विरुद्ध किया प्रदर्शन

उरई। भारतीय युवा कांग्रेस एवं उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय के आवाहन पर जालौन युवा कांग्रेस द्वारा उरई डीवीसी चौराहे पर मणिपुर में हो रही लगातार हिंसा, आगजनी, दिन प्रतिदिन बढ़ रही अराजकता और देश को शर्मसार कर देने वाली महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में मणिपुर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।
मणिपुर की प्रदेश सरकार और केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार दोनों ही आज तक इस मामले में ऐसे चुप्पी साधे हैं जैसे कि यह पूरा सरकार के द्वारा कूट रचित क्रमवार तरीके से कराया जा रहा हो। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. हेमन्त रिछारिया ने कहा कि मणिपुर में जिस प्रकार से इंटरनेट 7 महीनों से बंद पड़ा है सरकारी संपत्ति तोड़ी और जलाई जा रही है 100 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा जो मौन धारण किया गया है उसके विरोध में आज विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर सवाल उठाया, प्रधानमंत्री ने आज कहा कि देश को शर्मसार कर दिया है इस घटना ने, क्या इतना कह देने से उनकी जवाबदेही खत्म हो जाती है जिस प्रकार से उन महिलाओं के साथ अभद्रता की गई यह किसी भी जगह सभ्य समाज की पहचान नहीं हो सकती।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मयंक पाठक, जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह जादौन, जिला महासचिव रामेंद्र राठौर रम्मू नेता, जिला महासचिव प्रिंस त्रिपाठी टिमरों, जिला सचिव सिद्धार्थ जादौन, उरई विधानसभा अध्यक्ष रामेष्ट दूरवार, संगठन सचिव अनस रहमानी, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, वेदांत चतुर्वेदी, कार्तिक बाजपेई, बिलाल अंसारी, महिपाल राठौर, आर्यन दूरवार, अंकित जादौन, सोनू आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।