संतान न होने पर पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाला
पीड़िता ने सीओ के समक्ष लगाई न्याय दिलाने की गुहार

कोंच/जालौन। शादी के बीस साल बाद भी संतान नहीं होने का दंश एक महिला को झेलना पड़ रहा है। पति ने बच्चे नहीं होने का ताना देकर अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत सीओ से करते हुए न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
कस्बा नदीगांव निवासी महिला द्रोपदी पत्नी सुरेश कोरी ने सीओ रामसिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी करीब बीस वर्ष पूर्व हुई थी और अभी तक उसे कोई संतान नहीं है। संतान न होने का उलाहना देकर पति आए दिन गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट करता है। द्रोपदी ने बताया कि पति घर में अपने साथियों को बुलाकर नशे आदि का सेवन करता है। अब निसंतान होने का ताना देकर पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है जिसके चलते वह गांव दतावली थाना मोंठ स्थित अपने मायके में रहने को मजबूर है। द्रोपदी ने उक्त मामले को लेकर सीओ से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। सीओ ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।