उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

माधौगढ़ पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार, सीओ ने किया खुलासा

15 जून को कोतवाली के सिहारी गांव में हुई चोरी का हुआ खुलासा

माधौगढ़/जालौन। कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का महज 18 दिन में खुलासा करते हुए शत प्रतिशत चोरी के माल सहित तीन अंतर्राज्यीय चोरों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है।

पूरी घटना का खुलासा करते हुए सीओ उमेश पांडेय ने बताया कि 14-15 जून की रात्रि को सिहारी गांव में अखिलेश कुमार पुत्र राधेश्याम के घर में चोरी हो गई थी जिसमें सोने चांदी के आभूषण और नगदी चोर चोरी कर ले गए थे। कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम पुलिस अधीक्षक डॉ० ईराज राजा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय के नेतृत्व में चोरी के खुलासे में लगी हुई थी।

बीती रात इंस्पेक्टर विमलेश कुमार बंगरा में चेकिंग कर रहे थे तभी नहर पुलिया के पास से मुबारक खान पुत्र सोहरान खान निवासी मोहल्ला द्वारिकापुरी कस्बा मौ जिला भिंड मध्य प्रदेश, भूरे खां व इदरीश खां पुत्रगण शहजाद खान निवासी असवार जिला भिंड म प्र चोरी की योजना बनाते हुए दो अवैध तमंचे कारतूस और चाकू के साथ पकड़ लिए गए। पूछताछ में इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कहते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व सिहारी में हुई चोरी में भी उनका ही हाथ था। वह क्योलारी (रेढ़र) और जालौन में अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेकर रात में मोटरसाइकिल से घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

सिहारी में चोरी की और माल आपस में बांट लिया। बचा हुआ माल जालौन निवासी दिनेश सोनी पुत्र स्व. राजनारायण सोनी निवासी मोहल्ला पहलवान बाड़ा जालौन को बेच दिया। पुलिस ने सोने चांदी के सभी जेवरातों सहित 7700 रुपया नगद बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार भूरे के खिलाफ रेढ़र और माधौगढ़ कोतवाली में चार मुकदमे पंजीकृत हैं जबकि इदरीश के खिलाफ लहार, ऊमरी, गोहन और माधौगढ़ में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे और मुबारक खान और दिनेश के खिलाफ भी दो दो मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button