उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की 149वीं जयंती

कोंच/जालौनआरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की 149वीं जयंती पर म प्र शासन के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने समाज के उपेक्षित और तिरस्कृत लोगों की बेहतरी के लिए काम किया और आरक्षण व्यवस्था लागू कर उनकी आगे बढने की राह आसान की। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एकमात्र शिक्षा ही ऐसा साधन है जो किसी भी व्यक्ति की प्रगति की इबारत लिख सकता है।

शाहूजी महाराज की जयंती का आयोजन रविवार को विवेकानंद स्कूल में बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति जालौन के तत्वाधान में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवराम कैंथी ने की एवं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया बतौर मुख्य आतिथ्य व क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, एमएलसी रमा निरंजन, भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार, सामाजिक न्याय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, आरईएस रोहित पटेल, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। जयंती कार्यक्रम के संयोजक राममोहन सिंह, सत्यम खनुआं आदि ने अतिथियों का बैज अलंकरण और माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, दो रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अच्छी से अच्छी जरूर दिलाएं ताकि आगे चल कर वह देश और समाज की सेवा कर सके। संचालन पीएन निरंजन धनौरा ने किया। वहीं मंच के माध्यम से समाज के मेधावी छात्र छात्राओं सहित युवा दंपत्तियों एवं जन प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन देवेंद्र निरंजन, एट नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी निरंजन, ज्ञानेंद्र उमराव फतेहपुर, विटोली देवी, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, शिवप्रसाद निरंजन, धीरेंद्र निरंजन भेंड़, डॉ. उपेंद्र निरंजन, डॉ. आलोक निरंजन, डॉ. केशवनाथ सिंह, डॉ. अभिलाषा सिंह, विकास पटेल धनौरा, मानवेंद्र सदूपुरा, महेंद्र भाटिया, रानू राजा भेंपता, गौरी चबोर, संगीता पटेल, रश्मि पटेल, कुसुम निरंजन, पिंकू फुलैला, पंकज सेता, रामलला पटेल, अवधेश पटेल, लालजी निरंजन चांदनी, रामप्रकाश पड़री, मनोहर किशुनपुरा, मनोज खमेले, मंगल सिंह दादी पड़री आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button