बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

कुठौंद/जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया।
कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जमुनापुर सर्विस लेन के पास एक युवक का शव सडक़ किनारे मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गई। स्थानीय ग्रामीण काम के सिलसिले में वहां से निकले और उन्होंने सडक़ किनारे युवक का शव पड़ा हुआ देखा तो तत्काल कुठौंद थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर कुठौंद प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार द्विवेदी, जालौन सर्किल के क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने मामले की जांच की।
साथ ही मृतक युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया मगर शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक की फोटो आसपास के थाना क्षेत्रों में भेज दी जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। जालौन सर्किल के क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार गौतम का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत किसी वाहन से टक्कर होने के कारण हुई। उसके सिर पर गहरी चोट है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके।