दीप प्रज्वलित कर 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ शुभारंभ

कालपी/जालौन। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर में आरोग्य भारती व घुमन्तू हसन्तु क्लब सहित तमाम सामाजिक संस्थाओं द्वारा योग दिवस धूमधाम से मनाया गया तथा योग के बारे में लोगों को बताया गया।
बुधवार को 9वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सदर बाजार स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ० अरूण मैहरोत्रा ने आरोग्य भारती के अध्यक्ष रविन्द्र पुरवार पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण कान्त द्विवेदी की मौजूदगी में मां सरस्वती तथा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित योगाचार्य श्रीमती सीमा मिश्रा सचिव जिला योग समिति ने आये हुये लोगों को योगाभ्यास कराते हुये इसके लाभ बताये। इसके अलावा शिवांशी, सार्थक मिश्रा, पीहू आदि ने भी वहां मौजूद लोगो को योगाभ्यास कराया।
इस दौरान सुरेश चन्द्र उपाध्याय, लल्लूराम गुप्ता, हरभूषण सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह, गिरिजाकान्त बुधौलिया, लालू, पूनम, अर्जुन मौर्या काव्या, चन्द्रशेखर, रमेश, प्रखर, पंकज, कन्हैया, श्रीमती सोनाली, नंदिनी आदि बड़ी सख्यां में लोग मौजूद थे। इसी प्रकार किलाघाट स्थित बिहारी जी मंदिर में घुमन्तू हसन्तू क्लब द्वारा योग दिवस मनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी के के सिंह तहसीलदार सुशील कुमार पालिका चेयरमैन अरविंद यादव क्लब के अध्यक्ष दीपक धवन, जय खत्री, रविन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, पुरुषोत्तम गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोक मौजूद रहे।