शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को देश कभी भूल नहीं सकता : दीपू त्रिपाठी

जालौन। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपू त्रिपाठी अपने साथियों के साथ नगर के शहीद चंद्रशेखर पार्क में पहुंचकर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति को माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान को देश कभी भूल नहीं सकता। जिन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में देश के लिए प्राणों को निछावर कर दिये।
इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता दीपू त्रिपाठी ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद 14 साल की उम्र में ही गिरफ्तार हुए और जज के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जहां जज ने जब उनका नाम पूछा तो पूरी दृढ़ता से उन्होंने अपना नाम आजाद बताया। पिता का नाम पूछने पर जोर से ‘स्वतंत्रता’ बोले, पता पूछने पर उन्होंने अपना पता जेल बताया। इस पर जज ने उन्हें सरेआम 15 कोड़े लगाने की सजा सुनाई। ये वो पल था जब उनकी पीठ पर 15 कोड़े बरस रहे थे और वो वंदे मातरम् का उदघोष कर रहे थे। यही वो दिन था जब देशवासी उन्हें आजाद के नाम से पुकारने लगे थे। धीरे धीरे उनकी ख्याति बढ़ने लगी थी।
इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष इकवाल मंसूरी, वरिष्ठता बलवान गुर्जर, नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, अरविंद यादव, जैद सिद्दकी सभासद, प्रदुम्न दीक्षित सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।